sindri : जय हिंद मोड़ स्थित काली मंदिर के समीप शनिवार, 29 जनवरी को विधायक निधि से लगाई गई हाई मास्क लाइट का उद्घाटन सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी, पूर्व जिला परिषद सदस्या तारा देवी ने किया. इस मौके पर तारा देवी ने कहा कि सिंदरी के लोगों द्वारा यहां पर हाई मास्क लाइट लगाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे ध्यान में रखते हुए विधायक के प्रयास से विधायक निधि के अंतर्गत यहां पर हाई मास्क लाइट लगाया गया है. उन्होंने बताया कि विधायक का स्वास्थ्य में सुधार है और बहुत जल्द ही वह जनता के बीच होंगे. मौके पर लोग रहे मौजूद इस मौके पर डॉ सी जी साहा, भाजपा नगर अध्यक्ष अरबिंद पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह, भाजपा नेता दीपक कुमार दीपु, राकेश तिवारी, ब्रिजेश सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकास बाउरी, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रंजना शर्मा, नगर महामंत्री इंद्रमोहन सिंह, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, नगर उपाध्यक्ष गणपति बाउरी, नगर मंत्री राजेश शर्मा, विजय नाहा, रामजी सिंह, नकुल सिंह, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष अणिमा सिंह, अली अहमद खान, धर्मेंद्र महतो, संजय सिंह, मनोज चंचल, विश्वनाथ महतो, पशुपति महतो, संजय कुमार,अमित कुमार आदि उपस्थित थे. यह भी पढें : जनता">https://lagatar.in/sindri-janata-mazdoor-sangh-burns-the-effigy-of-hurl-md/">जनता
मजदूर संघ ने हर्ल के एमडी का पुतला जलाया [wpse_comments_template]
सिंदरी : तारा देवी ने किया हाई मास्क लाइट का उद्घाटन

Leave a Comment