Sindri : सिंदरी (Sindri) थाना क्षेत्र के डोमगढ़ स्थित आवास संख्या डीएल 165 में विगत रविवार 1 मई को पंखे से झूलता सड़ा गला शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव से दुर्गंध आ रही थी. कीड़े भी पड़ गए थे. शरीर का कई हिस्सा गल गया था. पड़ोस के बुजुर्ग मुद्रिका सिंह ने बताया कि शव राजकुमार गुप्ता के बड़े बेटे व खुदरा विक्रेता पंकज गुप्ता (उम्र लगभग 36 वर्ष) का है. वह सहरपुरा एसबीआई बैंक के पास दुकान लगाता था. पांच दिन से पंकज के घर का दरवाजा बंद था. अंदर से तेज बदबू आ रहा थी. पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर सिंदरी थाना के एसआई रोहित रजक सदल बल पहुंचे. उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ा. अंदर पंकज पंखे से प्लास्टिक की रस्सी के सहारे झूल रहा था. सिंदरी थाना प्रभारी सह निरीक्षक सुरेश प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-ig-aseem-vikrant-minj-visited-dumrijod-collapsed-area/">धनबाद
: आईजी असीम विक्रांत मिंज ने किया डुमरीजोड़ धंसान क्षेत्र का दौरा [wpse_comments_template]
सिंदरी : आवास में मिला 36 वर्षीय युवक का फंदे से झूलता शव

Leave a Comment