Sindri : सिंदरी थाना क्षेत्र के शहरपूरा स्थित एफसीआईएल के आवास संख्या जे 59 में विगत शनिवार 19 फरवरी की देर रात करीब ढाई बजे अपराधी चहारदीवारी एवं घर के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर घुस गए. हालांकि घर की महिला द्वारा आवाज दिए जाने पर अपराधी बिना किसी घटना को अंजाम दिए फरार हो गए. इस आवास में स्व संजय कुमार सिंह की पत्नी अनुराधा सिंह अपनी बेटी के साथ रहती हैं. सूचना पर सिंदरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने रविवार 20 फरवरी की सुबह घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी. पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी जाएगी. उन्होंने परिजनों के आग्रह पर खोजी कुत्ता मंगवाए जाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन भी दिया. अनुराधा सिंह ने बताया कि रात में घर के अन्दर आवाज हुई तो नींद खुल गई और आवाज दी. जिसे सुनकर शायद अपराधी भाग गए. फिर देखा तो मुख्य दरवाजा और बाउंड्री का गेट खुला था. अपराधी किस नीयत से आए थे, पता नहीं. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-action-will-be-taken-on-dispute-between-balliapur-co-and-station-in-charge-binod/">धनबाद
: बलियापुर सीओ और थाना प्रभारी के बीच विवाद पर होगी कार्रवाई : बिनोद पांडे [wpse_comments_template]
सिंदरी : दरवाजे का ताला तोड़ घर में घुसे अपराधी, महिला के शोर मचाने पर भागे

Leave a Comment