Search

सिंदरी: कृषक मित्रों की मांगें जायज, सरकार गंभीरता से ले : अरूप चटर्जी

Sindri :  मानदेय संबंधी मुद्दों को लेकर बलियापुर स्थित हवाई पट्टी में 10 जनवरी को कृषक मित्र संघ की जिला स्तरीय बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि कृषक मित्रों ने ज्ञापन दिया है. इसे सरकार के समक्ष रखा जाएगा. कृषक मित्रों की मांगें जायज हैं, सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पादन करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है. मायुमो के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी ने कृषक मित्रों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि उचित मानदेय भुगतान नहीं किया जाना सही नहीं है. प्रदेश उपाध्यक्ष लोकनाथ महतो ने कहा कि कृषक मित्र झारखंड के 24 जिलों में पिछले 12 वर्षों से सेवा दे रहे हैं. केंद्र व राज्य सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसका लाभ किसानों को दिलवाने का कार्य कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष शिरीष कुमार सिंह ने कहा कि किसानों को जल्द मानदेय नहीं दिया गया तो किसान मित्र संघ जोरदार आंदोलन को बाध्य होगा. सम्मेलन की अध्यक्षता शिरीष कुमार सिंह ने की व संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष लोकनाथ महतो ने किया. मौके पर जिला सचिव अधिर सिंह, सुरेश दास, राजेश महतो, मथुर महतो, गिरधारी महतो, गोपाल महतो, अजय महतो, प्रेम रजवार, मोहम्मद कलीमुद्दीन, विनोद गोप, गंगाधर गोप, हरि प्रशांत बनर्जी, दीपक देव, महादेव सिंह, राजेश महतो, रविलाल सोरेन समीरन दे, रंजन हादसा, गोपाल बाउरी, प्रेम कर्मकार, दिलीप कुंभकार, काशीनाथ गोराई, केवल राय, मोहम्मद बशीर, पिन्टू सिंह, सुजीत गोराई आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-co-reviewed-the-corona-investigation-at-chirkunda-checkpost">Lagatar

impact : चिरकुंडा चेकपोस्ट पर कोरोना जांच का सीओ ने लिया जायजा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp