Sindri : बलियापुर थाना क्षेत्र के काठगोला के समीप सरगड़िया तालाब में गुरुवार 14 अप्रैल की अहले सुबह एक युवक का तैरता हुआ शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए. सूचना मिलने पर बलियापुर पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से शव को किनारे लाया गया. युवक की पहचान बलियापुर बनिया टोला निवासी 32 वर्षीय झोंटू धीवर के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि युवक काफी मात्रा में शराब का सेवन करता था. नशे में रहते ही तलाब में डूबने की आशंका जताई जा रही है. शव को देखकर प्रतीत होता है कि वह दो-तीन दिन पहले ही तालाब में डूबा होगा. एएसआई उदित सिंह ने बताया कि अत्यधिक नशा में होने कारण तालाब में डूबने का मामला लगता है. पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : पुलिस ने धरना पर बैठे किसान नेताओं को उठाया, विरोध में भौंरा थाना के सामने प्रदर्शन