Search

सिंदरी: बेलगड़िया में जला ट्रांसफॉर्मर, पेयजल और गर्मी की समस्या ढा रही कहर

Sindri : बलियापुर के बेलगड़िया टाउनशिप में तीन नंबर ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण विगत 5 दिनों से बिजली और जलापूर्ति ठप है. इस वजह से टाउनशिप निवासी विस्थापित परिवार पेय जल और भीषण गर्मी की समस्या से जूझ रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने रविवार 17 अप्रैल को जरेडा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. टाउनशिप के लोगों का कहना है कि उज्ज्वल विकास समिति की ओर से जरेडा को आवेदन दिया गया है. बावजूद अब तक सकारात्मक पहल नहीं की गई है. टाउनशिप के लोग दूरराज से पानी ढोने को विवश हैं. उननका कहना है कि शीघ्र ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. मौके पर मुन्नी देवी, जेपी पाल, रवि रविदास, अजय पासवान, शंकर तांती, सारथी देवी, राजकुमार ठाकुर, सूरज शर्मा, संजय महतो, रीता देवी, कांति देवी, किरण देवी, कृष्णा ठाकुर आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-temperature-42-degrees-no-relief-from-scorching-heat/">धनबाद

: तापमान 42 डिग्री, तपती गर्मी से राहत के आसार नहीं [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp