Search

सिंदरी:  हर्ल के मुख्य द्वार पर 27 दिनों से जारी धरना-प्रदर्शन समाप्त

Sindri : 75 प्रतिशत स्थानीय को नियोजन देने सहित अन्य मांगों को लेकर झामुमो के बैनर तले झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की हर्ल शाखा के अध्यक्ष रामु मंडल के नेतृत्व में हर्ल सिंदरी के मुख्य द्वार के समीप 27 दिनों से जारी धरना-प्रदर्शन एवं क्रमिक भूख हड़ताल 23 फरवरी बुधवार को बैठक के बाद समाप्त हो गई. धनबाद के अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में एसडीओ कार्यालय धनबाद में प्रवेश कुशवाहा अंचलाधिकारी झरिया, नियोजन पदाधिकारी सिंदरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं हर्ल प्रबंधन संग वार्ता हुई, जिसमें, झारखंड के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारी का नियोजन अधिनियम 2021 लागू करने एवं हर्ल में सीईआर, सीएसआर बजट में प्रावधान कर स्थानीय आदिवासियों का सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास करने सहित कुल पांच मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की गई. मौके पर झामुमो केन्द्रीय सदस्य धरनी धर मंडल, जिला अध्यक्ष रमेश टुडु, रामू मंडल, परशुराम सिंह, नाजू सिंह,  मुकेश महतो, विश्व जीत सिंह अशोक महतो आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp