Sindri : एसीसी दिशा सेंटर सिंदरी में औद्योगिक सिलाई मशीन ऑपरेटर प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूरा होने पर गुरुवार 3 फरवरी को उन्हें समारोह का आयोजन नियुक्ति पत्र दिया गया. सिंदरी विधायक की पत्नी श्रीमती तारा देवी ने प्रशिक्षुओं को कोर्स समापन प्रमाणपत्र एवं शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड बेंगलोर का नियुक्ति पत्र प्रदान किया. बताते चलें कि एसीसी सिंदरी सीमेंट वर्क्स, सी.एस.आर के माध्यम से कौशल विकास प्रशिक्षण चला रहा है. शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आस पास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के वार्ड 54 और 55 के विद्यार्थियों को 45 दिनों का औद्योगिक सिलाई मशीन ऑपरेटर का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. नियुक्ति पत्र पाने वालों में संचिता कुमारी, बरखा कुमारी, पायल कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, श्रावणी कुमारी, भारती कुमारी एवं सुभद्रा कुमारी शामिल थी. समारोह में एसीसी सिंदरी सीमेंट वर्क्स के संयंत्र निदेशक अतुल दत्ता, एच.आर. हेड राजीव मिश्रा, सी.एस.आर. हेड रवी निवास, सिंदरी विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो आदि मौजूद थे. संचालन शाही एक्सपोर्ट लिमिटेड के विकास कश्यप ने किया तथा विनोद कुमार, गौतम दे, शबनम, निशा शर्मा एवं अनजार अहमद ने अहम भूमिका निभाई. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-goshala-op-police-seized-illegal-coal/">सिंदरी
: गोशाला ओपी पुलिस ने किया अवैध कोयला जब्त [wpse_comments_template]
सिंदरी : एसीसी दिशा सेंटर के प्रशिक्षुओं को मिला नियुक्ति पत्र

Leave a Comment