Sindri : बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी, जयहिंद मोड स्थित सिंदरी नगर भाजपा महामंत्री इंद्रमोहन सिंह के किराना की दुकान से विगत मंगलवार 29 मार्च की रात चोरों ने नगद सहित कुल 35 हजार के सामान चुरा लिये. चोर ने दुकान के ऊपर लगे एस्बेस्टस को खिसका कर अंदर घुसे और जो बी हाथ लगा समेट कर चलते बने. सूचना मिलने पर बुधवार 30 मार्च को बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी सदल बल मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताते चलें कि सात आठ माह पहले भी इस दुकान सहित और दो दुकानों में चोरी हुई थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-balliapur-police-exposed-the-fabricated-story-of-robbery/">धनबाद
: बलियापुर पुलिस ने लूट की मनगढ़ंत कहानी का किया पर्दाफाश [wpse_comments_template]
सिंदरी : भाजपा नगर महामंत्री के किराना दुकान में चोरी

Leave a Comment