Search

सिंदरी : ग्राउंड विवाद पर नहीं बनी सहमति, बैठक बेनतीजा

sindri  : सिंदरी, रांगामाटी वार्ड नं 55 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के बगल के मैदान को लेकर डीएवी प्रबंधन एवं स्थानीय लोगों के बीच विवाद को लेकर 4 जनवरी को झरिया सीओ की अध्यक्षता में  स्कूल प्रबंधन, एफसीआई प्रबंधन व जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक बेनतीजा रही. हालांकि प्रशासन द्वारा ग्राउंड को यथावत रखने के आदेश के बाद स्थानीय लोगों व विद्यालय प्रबंधन के बीच खींचातानी पर विराम लग गया है.

स्थानीय लोगों का आरोप, आस्था के साथ खिलवाड़

बैठक के दौरान स्थानीय लोग लगातार आरोप लगा रहे थे कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्थानीय आदिवासियों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है. उक्त ग्राउंड को घेरकर आदिवासियों के सरना धर्मस्थल को उजाड़ने की कोशिश स्कूल प्रबंधन कर रहा  है. डीएवी स्कूल प्राचार्य आशुतोष कुमार ने कहा कि सीबीएसई के लिहाज से ग्राउंड के बिना स्कूल अधूरा है. वर्ष 2002 में एफसीआई प्रबंधन ने स्कूल के साथ उक्त ग्राउंड भी दिया था. इसकी पुष्टि एफसीआई प्रबंधन ने भी कर दी है.

सहमति नहीं बनने पर स्थिति यथावत है : सीओ

बैठक के बाद झरिया सीओ ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों द्वारा सहमति नहीं बनने पर यथावत स्थिति रखी गई है. स्थानीयों द्वारा मैदान खोदने पर रोक लगाई गई है और स्कूल प्रबंधन द्वारा फैनसिंग व बाउंड्री वाल किए जाने पर भी रोक लगाई गई है.

मौके पर यह लोग रहे उपस्थित

मौके पर झरिया अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, सिंदरी सर्किल निरीक्षक जगदेव पाहन तिर्की, बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी, एफसीआई संपदा अधिकारी देवदास अधिकारी, सुनिल सिंह, निवर्तमान पार्षद साहेबराम हेम्ब्रम, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, पार्षद प्रत्याशी नुनूलाल टुडू, लोगेन हेम्ब्रम, आर के झा सहित कई ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे.   यह भी पढें : बेघरों">https://lagatar.in/gangster-faheem-khans-wife-rizwana-will-give-land-to-the-homeless/">बेघरों

को जमीन देंगी गैंगस्टर फहीम खान की पत्नी रिजवाना   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp