सिंदरी : शहादत दिवस पर शहीदों को रक्तदान कर दी गई श्रद्धांजलि
Sindri : आज़ाद हिंदुस्तान का सपना आंखों में लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को गल से लगाने वाले मां भारती के सपूत शहीदे आजम भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु एवं सुखदेव के शहादत दिवस पर बुधवार 23 मार्च को जन अधिकार मंच की ओर से एसएनसीएमएच में गुरमीत सिंह और रोशन सिंह ने रक्तदान कर महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके पश्चात् मंच के अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों द्वारा सिंदरी के रोड़ाबांध स्थित अमर क्लब में भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. इन स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने युवाओं द्वारा रक्तदान अभियान को सफल बनाने के लिए बधाई दीऔर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते रहने का आह्वान किया. इस अवसर पर डॉ ए के सिंह, टेक्नीशियन संजीव तुरी, अमृत दस, मोहम्मद मुस्तफा, रामजतन राम, चंद्रावती देवी, विनोद राम, जितेन मल्लिक, सौरभ सिंह, प्रभाकर मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, परशुराम स्वर्णकार, सुनिल प्रसाद,नंदलाल आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment