Search

सिंदरी : संजय हार्डकोक भट्ठा के मजदूरों ने किया सीओ के खिलाफ प्रदर्शन

Sindri : संजय हार्डकोक भट्टे के मुख्य द्वार के समीप बुधवार 23 फरवरी को दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष मजदूरों ने रोजी रोटी के सवाल पर बलियापुर अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का कहना है कि यहां लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग मजदूरी कर रोजी रोटी चलाते हैं. विगत 19 फरवरी से जब भी हम लोग काम पर आते हैं, सीओ द्वारा हमें भगा दिया जाता है. 5 दिनों से काम बंद होने के कारण भोजन पर आफत आ गई है. यह थाना प्रभारी और सीओ की बीच की लड़ाई है, जिसके बीच हम गरीब मजदूर पिस रहे हैं. काम बंद होने से हमारे बाल बच्चे क्या खाएंगे. सीओ साहब को हमें रोजगार देना चाहिए. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-43rd-senior-national-throwball-competition-from-26-february-in-delhi/">धनबाद

: 43 वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता 26 फरवरी से दिल्ली में [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-43rd-senior-national-throwball-competition-from-26-february-in-delhi/">

     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp