sindri : बलियापुर थाना क्षेत्र के बांधटांड़ निवासी कीर्तन महतो के 38 वर्षीय पुत्र प्रदीप महतो की बांधटांड़ तालाब में संदेहास्पद स्थिति में डूबने की आशंका जताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के ही रहने वाले घोल्टू महतो नामक युवक के साथ प्रदीप शुक्रवार, 4 फरवरी को दारु पीने गया था जिसके बाद नहीं लौटा. तालाब किनारे मिले कपड़े : शनिवार 5 फरवरी की सुबह प्रदीप महतो के कपड़े, चप्पल एवं मछली पकड़ने वाला जाल तालाब किनारे पाया गया, जिससे मछली पकड़ने के क्रम में उसके डूबने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस खबर के फैलते ही तालाब किनारे लोगों का जमावड़ा लग गया. सूचना पर बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. प्रदीप महतो संग दारु पीने गए घोल्टु महतो द्वारा घटना के संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया जाना घटना को संदेहास्पद बना रहा है. प्रदीप महतो शादीशुदा है. उसको एक पुत्र और एक पुत्री है. यह भी पढ़ें : अष्टभुजा">https://lagatar.in/nirsa-raid-on-ashtabhuja-trading-company-100-tonnes-of-coal-seized/">अष्टभुजा
ट्रेडिंग कम्पनी पर छापा, सौ टन कोयला जब्त [wpse_comments_template]
सिंदरी : बलियापुर के तालाब में डूबा युवक

Leave a Comment