Sindri : सिंदरी (Sindri) बलियापुर थाना में ढांगी, नयाडीह निवासी 13 वर्षीय बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि मरांडी को शुक्रवार 29 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नाबालिग के पिता ने बलियापुर थाना में विगत 25 अप्रैल को लिखित शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया था कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री का अपहरण ईस्ट बसुरिया निवासी रवि मरांडी ने किया है. आरोपी ने पुत्री को शादी का झांसा देकर बहलाया फुसलाया और साथ ले गया. बलियापुर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर बलियापुर थाना के समीप से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि नाबालिग के पिता की लिखित शिकायत के बाद से ही पुलिस को आरोपी व नाबालिग की तलाश थी. नाबालिग बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-cattle-laden-van-overturned-near-domanpur-chowk-in-rajganj/">धनबाद
: राजगंज में डोमनपुर चौक के समीप पलटा मवेशी लदा वैन [wpse_comments_template]
सिंदरी : नाबालिग बच्ची के अपहरण मामले में युवक गया जेल

Leave a Comment