NewDelhi : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल द्वारा दिये गये बयान पर विवाद बढ़ जाने की खबर है. सिंगापुर की सरकार ने वहां भारत के हाई कमिश्नर को तलब किया है और केजरीवाल के सिंगापुर वैरिएंट वाले ट्वीट पर आपत्ति जताई है. हालांकि भारत द्वारा जवाब दिया गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास कोविड के वैरिएंट या विमान पॉलिसी पर बोलने का अधिकार नहीं है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कोरोना के सिंगापुर स्ट्रेन को लेकर चेताते हुए भारत सरकार से एक्शन लेने का आग्रह किया था.
हालांकि भारत सरकार ने अरविंद केजरीवाल के आरोपों का जवाब दिया गया था. और अब सिंगापुर की ओर से भी जवाब दिया गया है. साथ ही सिंगापुर ने भारतीय हाई कमिश्नर को तलब कर आपत्ति दर्ज करायी है. भारत में मौजूद सिंगापुर के दूतावास द्वारा बुधवार को अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर जवाब दिया गया, जिसमें कहा गया कि सिंगापुर में कोरोना के नये स्ट्रेन पाये जाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है. टेस्टिंग के आधार पर पता चला है कि सिंगापुर में कोरोना का B.1.617.2 वैरियंट ही मिला है, इसमें बच्चों से जुड़े कुछ मामले भी शामिल हैं.
दिल्ली के CM का बयान भारत का नहीं : एस जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने केजरीवाल को फटकार लगाते हुए ट्वीट कर कहा, सिंगापुर और भारत कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में मजबूत साथी रहे हैं. सिंगापुर ने ऑक्सीजन सप्लायर और ढुलाई के हब के तौर पर किरदार निभाया है. उनकी तरफ से मदद के लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट लगाना हमें बेहतरीन रिश्तों पर बोलने में मदद करता है.
इस क्रम में जयशंकर ने कहा, हालांकि, जिन्हें ज्यादा जानकारी होनी चाहिए, उनके गैरजिम्मेदाराना बयानों से लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को नुकसान पहुंच सकता हैय इसलिए मैं स्पष्ट करता हूं- दिल्ली के मुख्यमंत्री भारत के लिए नहीं बोलते. कहा कि दिल्ली के CM का बयान भारत का नहीं है
जान लें कि सिर्फ सिंगापुर के दूतावास ही नहीं, बल्कि सिंगापुर की सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मंगलवार को प्रेस रिलीज़ जारी कर अरविंद केजरीवाल के दावे का खंडन किया था. सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने भी इस मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए कहा कि राजनेताओं को तथ्यों पर बात करनी चाहिए, कोरोना का कोई सिंगापुर वैरिएंट नहीं है.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों, बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो.
हरदीप सिंह पुरी ने जवाब दिया था
अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पहले ही जवाब दे चुके हैं. हरदीप पुरी ने कहा था कि केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है.
https://lagatar.in/government-claims-on-corona-two-percent-population-infected-in-country/66459/