Search

सिंगर अमाल मलिक ने तोड़ा परिवार से नाता, पोस्ट शेयर कर सुनाई आपबीती

Lagatardesk : सिंगर अमाल मलिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार से अलग होने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने बताया की वो क्लिनिकल डिप्रेशन से से जूझ रहे हैं .जिसका जिम्मेदार उन्होंने माता-पिता को ठहराया है.
https://www.instagram.com/p/DHa78M6IZja/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DHa78M6IZja/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

"> शेयर किये पोस्ट में उन्होंने कहा कि उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कई सालों तक मेहनत की और पिछले एक दशक में 126 धुनें बनाई हैं.इतने प्रयास और मेहनत के बाद भी परिवार की तरफ से उन्हें कम आंका गया .जिसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य और सेल्फ कॉन्फिडेंस पर पड़ा है. उन्होंने बताया कि उनके और उनके भाई अरमान मलिक के बीच की दूरी उनके माता-पिता की वजह से बढ़ी हैं. उन्होंने आगे लिखा - आज मैं जहां हूं वहां मुझसे मेरी शांति छीन ली गई है. मुझे इमोशनली और आर्थिक रूप से भी निचोड़ लिया गया है. मगर अब मैं इससे परेशान नहीं हूं. जिस चीज़ से सबसे ज़्यादा फर्क पड़ता है वो ये कि मैं क्लीनिकल डिप्रेशन में हूं क्योंकि ये सब हो रहा है. मेरे एक्शन के लिए मैं खुद को दोषी मान सकता हूं. मगर मेरे आत्मसम्मान को कई बार मेरे ही प्रिय लोगों ने नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने मेरी आत्मा चुरा ली है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-1-28.jpg">

class="size-full wp-image-1026997 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-1-28.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

अमाल ने परिवार से अलग होने पर  लिखा

अब से मेरे परिवार के साथ मेरी बातचीत पूरी तरह से प्रोफेशनल होगी. ये गुस्से में लिया गया निर्णय नहीं है. ये फैसला मेरी लाइफ को ठीक करने के लिए है. मैं ज़िंदगी को दोबारा हासिल करना चाहता हूं. मैं अपने पास्ट और फ्यूचर को छीनने नहीं दूंगा. ईमानदारी और ताकत के साथ अपनी जिंदगी दोबारा बनाऊंगा.   आबको बतादे की अमाल मलिक, अरमान मलिक के छोटे भाई हैं. उनके पिता डबू मलिक हैं. जो काफी पॉपुलर सिंगर रह चुके हैं. अमाल ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं. जिसमें `हीरो` के गाने `ओ खुदा` और `बद्रीनाथ की दुल्हनिया` के गाने `आशिक सरेंडर` के साथ रॉय फिल्म गाने `सूरज डूबा है यारों` के लिए जाना जाता है. उन्हें `सूरज डूबा है` के लिए कंपोज़र ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिल चुका है. उन्होंने सलमान खान की फिल्म `जय हो` के लिए भी गाने कम्पोज़ किए थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp