Lagatardesk : पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लॉग टाइम गर्ल फ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली हैं. कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी. जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘तू ही मेरा घर’.
पहली तस्वीर में अरमान वरमाला के दौरान अपनी दुल्हनिया के साथ मस्ती करते नजर आ रहे है. जिसके कैप्शन में लिखा ‘मस्ती नहीं रुकनी चाहिए’.
View this post on Instagram
“>
आशना श्रॉफ ने अपने वेडिंग डे के लिए ऑरेंज कलर के लहंगे को चुना और उसे बेबी पिंक कलर के चुनरी से पेयर किया है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. तो वहीं अरमान ने पेस्टल शेड शेरवानी सूट पहना है. अरमान और आशना की शादी में उनके करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए.
कौन है आशना श्रॉफ
अरमान मलिक की पत्नी आशना श्रॉफ एक ब्यूटी ब्लॉगर हैं. उन्हें 2023 में फैशन इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिला है.अरमान मलिक ने अगस्त 2023 में आशना श्रॉफ को प्रपोज किया था. बाद में उन्होंने अपनी लेडी लव के लिए ‘कसम से- द प्रपोजल’ नाम के एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किया. लगभग दो महीने बाद, इस कपल ने आधिकारिक तौर पर सगाई कर ली.