Lagatar desk : लोकप्रिय सिंगर बी प्राक के घर खुशियों ने दस्तक दी है. उनकी पत्नी मीरा बच्चन ने बेटे को जन्म दिया है. सिंगर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की. बेटे के जन्म को बी प्राक ने आध्यात्मिक पुनर्जन्म बताया है.बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा -सब राधे राधे है. जय श्रीकृष्ण.
उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का तांता लग गया.
बेटे के नाम का किया खुलासा
बी प्राक और मीरा बच्चन ने एक जॉइंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में बाल कृष्ण की तस्वीर वाला एक पोस्टर नजर आ रहा है, जिसमें उन्होंने अपने नवजात बेटे का नाम -द्विज बच्चन बताया है.पोस्ट में लिखा गया है -द्विज बच्चन -पुनर्जन्म. राधे श्याम की दिव्य कृपा से हमें 01 दिसंबर 2025 को एक बेटे का आशीर्वाद मिला है.दिल कृतज्ञता और खुशी से भर गया
बी प्राक ने आगे लिखा -हमारा दिल कृतज्ञता और खुशी से भर गया है. सूरज फिर से उग आया है, जो हमारे जीवन में रोशनी, आशा और नई शुरुआत लेकर आया है. सब राधे राधे है. जय श्री कृष्ण.
गौरतलब है कि बी प्राक ने साल 2020 में अपने पहले बेटे का स्वागत किया था. वहीं 2022 में उनके दूसरे बेटे का जन्म हुआ था, लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ समय बाद उसका निधन हो गया था. ऐसे में बेटे द्विज के आगमन को सिंगर ने जीवन में एक नई शुरुआत और पुनर्जन्म बताया है.
फैंस और सेलेब्स ने दी बधाई
बी प्राक की पोस्ट पर फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने बधाई दी है. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा -बधाई.वहीं एक फैन ने लिखा -राधा रानी आप पर कृपा बनाए रखें.एक अन्य यूजर ने लिखा -बधाई हो, ठाकुर जी पधारे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment