Lagatardesk : पॉपुलर सिंगर दर्शन रावल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी कर ली हैं.कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी. इसके कैप्शन में लिखा ‘मेरा सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए’.
धरल ने अपने वेडिंग डे के लिए रेड कलर के लहंगे को चुना है.जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है.तो वहीं दर्शन ने ऑफ वाईट चिकनकारी शेरवानी पहना है. दोनों का कॉम्बिनेशन काफी प्यारा लग रहा है.कपल की शादी में उनके करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए.
View this post on Instagram
“>
शेयर किये तस्वीरों पर अब फैंस जमकर बधाईयां दे रहे हैं. एक ने लिखा, ‘बधाई हो मेरे फैवरेट सिंगर’. एक ने कमेंट किया, क्या बात है. क्या जोड़ी है. एक ने लिखा, फाइनली अब हम इन्हें भाभी बुला सकते हैं. एक ने लिखा, हम आप दोनों के लिए बहुत खुश हैं’.
कौन हैं धरल सुरेलिया
आपको बता दें कि धरल सुरेलिया एक आर्किटेक्ट डिजाइनर हैं. धरल ने अपनी पढ़ाई एंटरप्रेन्योरशिप में एम एससी की डिग्री हासिल की है. वो बटर कॉन्सेप्ट्स नाम की डिजाइन फर्म की फाउंडर भी हैं.तो वहीं दर्शन के गानों के लाखों लोग दिवाने हैं.उन्होंने अपने करियर में जब तुम चाहो, मैं वो चांद, खींच मेरी फोटो, ओढ़नी, चोगाड़ा, तेरे सिवा जग जैसे शानदार गानों में अपनी आवाज दी है.