LagatarDesk: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट दिल इल्यूमिनाटी टूर की शुरूआत भारत में भी हो चुकी है. उन्होंने दिल्ली से तिरंगा लहराकर अपने कॉन्सर्ट की शुरुआत की. जहां लाखों लोग उनकी परफॉर्मेंस देखने पहुंचे थे. देशभर में दिलजीत के फैंस उनके कॉन्सर्ट को लेकर एक्साइटेड हैं. सिंगर हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, कोलकाता समेत कई शहरों में अपना कॉन्सर्ट करने वाले हैं. सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, दिल लुमिनाटी विवाद के बारे में बात
ये इल्यूमिनाटी है क्या और इसकी शुरुआत कैसे हुई. दरअसल 1776 में यूरोप के प्रोफेसर एडम वाइसहाप्ट और उनके चार स्टूडेंट्स ने एक खुफिया संगठन बनाने की शुरुआत की, जिसका नाम उन्होंने रखा Illuminati. जिसमें नियम बनाया गया कि 30 साल से ज्यादा उम्र का कोई व्यक्ति इसका मेंबर नहीं हो सकता, इस तरह से इसकी शुरुआत हुई और इसमें कई लोगों को जोड़ा गया. आपने अक्सर इल्यूमिनाटी एक तस्वीर देखी होगी, जिसमें एक पिरामिड के ऊपर एक आंख बनी होती है. ये पिरामिड इल्यूमिनाटी के स्ट्रक्चर को दर्शाता है. अक्सर कई स्टार्स की सक्सेस पर ये बोला जाता है कि वे इल्यूमिनाटी के सदस्य हैं, इसीलिए इतने फेमस हैं.,लगभग 18वीं शताब्दी में अमेरिका में इल्यूमिनाटी का जिक्र राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन ने एक चिट्ठी में किया. जो भी इसका सदस्य बनता है, उसे ये लोग हर तरह से जीताने की कोशिश करते हैं.
[wpse_comments_template]