Lagatardesk : कैनेडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुलकर बताया कि वह लगातार पैपराजी द्वारा पीछा किए जाने से बेहद तंग आ चुके हैं. वीडियो के साथ-साथ उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा रोजाना ही पैपराजी पीछा करते हैं, उनकी वक्त-बेवक्त तस्वीरें लेते हैं. इस बात से जस्टिन बीबर तंग आ चुके हैं. हाल ही में जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कुछ पैपराजी उनकी तस्वीरें ले रहे हैं.फिर पैपराजी को सिंगर की सिक्योरिटी टीम पीछे हटने के लिए कहती है, इसके बावजूद वे लोग मानते नहीं है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जस्टिन ने लिखा है, ‘इसे रोका जाना चाहिए.
https://www.instagram.com/reel/DI23-t1u5tF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/reel/DI23-t1u5tF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)
">
फैंस ने सिंगर को सपोर्ट किया :जस्टिन की वीडियो को देखकर फैंस भी उनके साथ खड़े नजर आए.इसी वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस ने पैपराजी को लेकर अपना गुस्सा जताया.एक यूजर लिखता है, ‘यह देखकर मुझे एग्जायटी हो रही है. कई यूजर ने इसे अब्यूज बताया, वहीं कुछ ने कहा कि ऐसा करने की परमिशन पैपराजी को देता कौन है, क्या यह लीगल है
https://www.instagram.com/p/DI1MCjRxe4l/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/p/DI1MCjRxe4l/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)
"> आपको बता की पहले भी जस्टिन बीबर पैपराजी को खरी-खोटी सुना चुके हैं. जस्टिन बीबर ने पैपराजी को कहा था कि वे लोग पैसों के पीछे भागते हैं,उन्हें लोगों के इमोशन की कद्र नहीं है. इसके अलावा एक सोशल मीडिया पोस्ट में जस्टिन यह भी बताते हैं कि पत्नी हेली के साथ जो तलाक की अफवाहें चल रही हैं, इस पर जो कुछ भी लिखा जा रहा है, वह सब सिर्फ झूठ है. जस्टिन ने यह भी कहा कि ऐसी बातें उन्हें काफी दुख