Search

सिंगर KK के चेहरे और सिर पर चोट के निशान, पुलिस ने अननैचुरल डेथ का किया केस

LagatarDesk :  बॉलीवुड सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) का मंगलवार को कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान निधन हो गया. हालांकि उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं.  केके की मौत मामले में एफआईआर भी दर्ज किया गया है. पुलिस ने अननैचुरल डेथ का केस दर्ज किया है. कॉन्सर्ट की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम की व्यवस्था कोलकाता के SSKM अस्पताल में की जा रही है. (पढ़े,">https://lagatar.in/famous-singer-kk-died-during-live-concert-in-kolkata-many-celebs-including-pm-modi-paid-tribute/">पढ़े,

मशहूर सिंगर केके का कोलकाता में लाइव कंसर्ट के दौरान निधन, पीएम मोदी समेत कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि)

वायरल वीडियो में काफी परेशान दिखे केके

बता दें कि केके के लाइव कॉन्सर्ट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो ऐसा है, जिसमें केक काफी परेशान नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि केके टॉवल से चेहरा पोछ रहे हैं. तबीयत भी खराब सी नजर आ रही है. कभी वो ऊपर देखते नजर आ रहे हैं, तो कभी पानी की बोतल उठाते दिखे. इतना ही नहीं ठीक महसूस करने के लिये वो स्टेज में इधर-उधर टहले भी. लेकिन जब केके को अच्छा महसूस नहीं हुआ, तो उन्हें वापस होटल ले जाया गया. वीडियो में केके को कॉन्सर्ट से बाहर आते देखा जा सकता है.

विवेकानंद कॉलेज में लाइव कॉन्सर्ट पर पहुंचे थे केके

मालूम हो कि केके मंगलवार को कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में कॉन्सर्ट के लिये पहुंचें थे. इवेंट के दौरान केके ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से वहां मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था. केके परफॉर्मेंस के दौरान फुल जोश में थे. पर धीरे-धीरे-धीरे उनकी तबीयत खराब होने लगी. इवेंट के दौरान वो जमीन पर गिरे भी थे. जिसके बाद उन्हें CMRI (कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट) हॉस्पिटल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी थी.
https://www.instagram.com/reel/CeO5_2LK29N/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/CeO5_2LK29N/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शो ‘हम रहें न रहें कल..’ था केके का आखिरी गाना

केके की परफॉर्मेंस का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह ‘हम रहें न रहें कल..’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस उनके इस आखिरी शो के वीडियो शेयर कर भावुक हो रहे हैं. सिंगर की मौत से हर कोई स्तब्ध है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. इसे भी पढ़े : महंगाई">https://lagatar.in/some-relief-to-the-general-public-due-to-inflation-lpg-cylinder-became-cheaper-by-rs-135/">महंगाई

से आम-जनता को थोड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये हुआ सस्ता [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp