LagatarDesk : फेमस पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा 16 अप्रैल को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल से शादी करने वाले हैं. उनकी शादी से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं. कपल ने शादी से तीन पहले (12 अप्रैल) को सगाई की. गाबा और प्रिया ने काफी ग्रैंड इंगेजमेंट सेरेमनी की. रिंग सेरेमनी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
https://www.instagram.com/tv/CcPTQTwvZfG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">
रिंग सेरेमनी के बाद कपल ने जमकर किया डांस
मिलिंद ने अपनी सगाई में काले रंग का सूट पहना था. जबकि प्रिया ने सिल्वर सेक्विन लहंगा वीयर किया था. जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं. सगाई के बाद संगीत और कॉकटेल पार्टी का भी आयोजन किया गया था. वीडियो में मिलिंद और प्रिया एड शीरन के गाने परफेक्ट पर थिरकते नजर आये. दूसरे वीडियो में तो मिलिंद अपने गाने ब्यूटीफुल पर डांस किया. मिलिंद और प्रिया ने रंग जमा दिया. मिलिंद के दोस्तों ने भी जमकर डांस किया.
https://www.instagram.com/reel/CcQNVPKKyhQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">
बॉलीवुड के कई सेलेब्स संगाई में पहुंचे
मिलिंद गाबा की रिंग सेरेमनी बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलेब्स पहुंचे थे. कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन में भूषण कुमार, मीका, गुरु रंधावा, सपना चौधरी, सुरेश रैना, प्रिंस नरूला और सुयश राय सहित कई हस्तियां मौजूद थे. गुरु रंधावा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दूल्हे और होने वाली दुल्हन के साथ एक तस्वीर शेयर की. रंधावा ने लिखा कि मेरे भाई मिलिंद गाबा और प्रिया को उनके बड़े दिन की बधाई. भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें.
https://www.instagram.com/tv/CcPU82fMtVQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">
[wpse_comments_template]
Leave a Comment