Search

सिंगर विशाल ददलानी ने इंडियन आइडल को कहा अलविदा, शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : सिंगर विशाल ददलानी `इंडियन आइडल` को अलविदा कह दिया है. उन्होंने खुलासा किया कि वह अब अगले सीजन से सिंगिंग रियलिटी शो में जज के तौर पर नहीं दिखेंगे.
https://www.instagram.com/reel/DIGweDHoG-B/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DIGweDHoG-B/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by VISHAL (@vishaldadlani)

">   बीते दिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर श्रेया घोषाल और बादशाह के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया. साथ ही उन्होंने एक लंबा चौडा नोट लिखा- अलविदा, यारो सीजन 6 में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगी. हक से ज्यादा प्यार मिला है, इस शो की वजह से इसमें शामिल सभी लोगों का हमेशा आभारी हूं. मुझे उम्मीद है कि शो मुझे उतना ही याद करेगा जितना मैं इसे मिस करूंगा

 विशाल ने किया वजह का खुलासा

इंडियन आइडल से अलग होने का कारण बताते हुए विशाल ने कहा, `मैं सचमुच सिर्फ इसलिए शो छोड़ रहा हूं, क्योंकि मैं अपना समय वापस चाहता हूं. मैं हर साल छह महीने मुंबई में नहीं रह सकता हूं. अब समय आ गया है कि संगीत बनाने, संगीत समारोहों में भाग लेने और कभी मेकअप न करने का. यह विशाल और शेखर का मौसम है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp