Lagatardesk: इस दीवाली पर टकरायेगी भूल–भूलैया-3 के साथ सिंघम अगेन. भूल–भूलैया-3 में कार्तिक एक बार फिर रूह बाबा के रूप में दिवाली पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में आपको कॉमेडी ड्रामा से भरपूर आनंद मिलेगा. फिल्म को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं और उनके अपोजिट तृप्ति डीमरी नजर आने वाली हैं. इनके अलावा फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, मनीष वाधवा जैसे कलाकार भी शामिल हैं. जो फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं.
दोनों फिल्मों के बीच हो सकती हैं जोरदार टक्कर
दोनों फिल्मों के बीच जोरदार टक्कर होगी, अजय देवगन स्टारर फिल्म धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार है. जो दिवाली पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशक रोहित शेट्टी ने किया है. फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ नजर आयेंगे. जो 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.