Jamshedpur : सिहंभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता को ट्वीट कर अन्य दिनों की तरह रविवार को भी बाजार में सभी दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग की. साथ ही इसकी समयावधि रात 10 बजे तक करने का आग्रह किया. विजय आनंद मुनका ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर तक दुर्गा पूजा, छठ, दीपावली सहित कई अन्य पर्व पड़ते हैं. इन्हीं महीनों में ग्राहकों की भीड़ बाजारों में होती है. इसे भी पढ़ें : Pandora">https://lagatar.in/pandora-papers-white-truth-of-black-money-includes-380-indians-including-sachin-anil-ambani-nirav-modi-jackie-shroff-nira-radia/">Pandora
Papers: काला धन का सफेद सच, सचिन, अनिल अंबानी, नीरव मोदी, जैकी श्रॉफ, नीरा राडिया सहित 380 भारतीय शामिल! उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में काफी समय तक बाजार और दुकानें बंद रहीं. इससे कारोबारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. इस वर्ष जुलाई-अगस्त से सरकार की ओर से पाबंदियों में कुछ ढील दी गई है, लेकिन रविवार को अधिकांश पाबंदियां लागू रहती हैं. इससे कारोबारियों के साथ ही उपभोक्ताओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को सप्ताहिक छुट्टी रहने के कारण लोग बाजारों में खरीदारी को निकलते हैं. लेकिन उनकी जरूरत की दुकानें बंद रहने से परेशानी होती है. [wpse_comments_template]
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने त्योहारों को देखते हुए रविवार को रात 10 बजे तक सभी दुकानें खोले जाने की मांग की

Leave a Comment