Ramgarh: सीसीएल रजरप्पा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को जागरुकता रथ को रवाना किया गया. सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक बिनोद कुमार ने रथ को हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग हमारे पर्यावरण के लिए खतरनाक है. हमें इसका उपयोग तुरंत प्रभाव से बंद कर देना चाहिए. इसी संदेश को फैलाने के लिए यह रथ पूरे रजरप्पा क्षेत्र में घूमेगी. वहीं सीएसआर अधिकारी आशीष झा ने बताया कि अगले सात दिनों तक यह रथ सीसीएल रजरप्पा कमांड क्षेत्र के सभी गांव-कस्बों का दौरा करेगी. उन्होंने कहा कि आसपास स्वच्छ रहेगा, तभी हम सभी लोग बीमारी से बच सकते हैं. बता दें कि 16 से 30 जून तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सीसीएल रजरप्पा में कई और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर स्टाफ अधिकारी मनोज कुमार, क्षेत्रीय प्रशिक्षण अधिकारी एसके चौधरी, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि राजेंद्र नाथ चौधरी, अर्जुन मंडल के अलावा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - डीसी">https://lagatar.in/dc-rahul-kumar-sinha-held-a-meeting-of-dcc-dlrc-and-loan-deposit-ratio-monitoring-subcommittee/">डीसी
राहुल कुमार सिन्हा ने डीसीसी, डीएलआरसी व ऋण जमा अनुपात निगरानी उपसमिति की बैठक की [wpse_comments_template]
रामगढ़: सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए खतरनाक - जीएम

Leave a Comment