Search

झारखंड में दम तोड़ रही पानी पहुंचाने की सिंगल विलेज स्कीम योजना, 69655 योजनाएं पेंडिंग

Ranchi: झारखंड में पानी पहुंचाने की योजना सिंगल विलेज स्कीम दम तोड़ती नजर आ रही है. पेजयल विभाग के आंकड़ों से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. आंकड़ों के अनुसार, सिंगल विलेज स्कीम (एसवीएस) के तहत 77,210 योजनाएं थीं. इसमें से सिर्फ 7555 योजनाओं का ही सर्वे हो पाया है. 69,655 योजनाएं लंबित हैं.
इसे भी पढ़ें - पिठोरिया">https://lagatar.in/pithoria-sarhul-procession-dispute-central-sarna-committee-demands-arrest-of-accused-within-24-hours/">पिठोरिया

सरहुल जुलूस विवाद : केंद्रीय सरना समिति की मांग, 24 घंटे के अंदर आरोपियों को करें गिरफ्तार

सामने आई हैं कई गड़बड़ियां

इस योजना के तहत आधार कार्ड के जरिए योजना को पूरा करने का दिखावा किया गया है. जल जीवन मिशन के अंतर्गत एसवीएस योजना के पूर्ण होने पर आधार कार्ड का उपयोग कर उस योजना को पूरा करने का प्रावधान है.
लेकिन योजना के कई संवेदकों ने योजना शुरू होने के साथ आधार कार्ड के जरिए गलत करने का असफल प्रयास किया है. गड़बड़ियों के कारण यह योजना अब तक अधूरी है. कई अभियंताओं पर कार्रवाई भी की जा चुकी है.

जानें किस जिले में कितनी योजना है पेंडिंग

 
जिला पेंडिंग संख्या
बोकारो 63
चतरा 3402
देवघर 2215
धनबाद 976
दुमका 1806
गढ़वा 3500
गिरिडीह 10975
गोड्डा 99
गुमला 3748
हजारीबाग 6166
जामताड़ा 923
खूंटी 2597
कोडरमा 413
लातेहार 2572
लोहरदगा 2760
पाकुड़ 401
पलामू 4298
पश्चिमी सिंहभूम 6029
पूर्वी सिंहभूम 1034
रामगढ़ 53
रांची 6314
साहेबगंज 2824
सरायकेला 1658
सिमडेगा 4828
इसे भी पढ़ें - जेपीसी">https://lagatar.in/sending-waqf-amendment-bill-to-jpc-has-made-the-matter-worse-muslim-personal-law-board/">जेपीसी

में वक्फ संशोधन बिल भेजे जाने से मामला और बिगड़ गया : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp