: दबंगों ने आदिवासी महिला को किया आग के हवाले, दर्द से कराहती पीड़िता का बनाया वीडियो, सोशल मीडिया में वायरल)
https://www.instagram.com/p/Cfj3w8fBWZT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
झारखंड की रिया फिनाले की दौड़ से हुईं बाहर
alt="" width="600" height="400" /> फेमिना मिस इंडिया 2022 के ग्रैंड फिनाले में रिया तिर्की ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि रिया फाइनल की दौड़ से बाहर हो गयीं. रिया तिर्की आदिवासी समुदाय से आने वाली पहली महिला हैं जिन्होंने फेमिना मिस इंडिया के ग्रैंड फिनाले में यह मुकाम हासिल किया है. रिया तिर्की रांची स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर की छात्रा रह चुकी हैं. उन्होंने आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा स्थित पीबी सिद्धार्थ कालेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस की पढ़ाई की है. वह एक मॉडल और अभिनेत्री भी हैं. इसे भी पढ़ें : गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudabanda-30-sabar-families-forced-to-drink-water-from-the-spring-public-representatives-are-not-paying-attention/">गुड़ाबांदा
: 30 सबर परिवार झरने का पानी पीने को मजबूर, जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान
भरतनाट्यम डांसर भी हैं सिनी शेट्टी
21 साल की सिनी शेट्टी कर्नाटक की रहने वाली हैं. लेकिन उनका जन्म मायानगरी मुंबई में हुआ है. उन्होंने अकाउंटिंग और फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया है. अभी वो Chartered Financial Analyst (CFA) का कोर्स कर रही हैं. साथ ही वह भरतनाट्यम डांसर भी हैं. उन्होंने चार साल की उम्र से ही डांस करना शुरू कर दिया था. 14 साल की उम्र तक तो उन्होंने कई स्टेज पर परफॉर्म भी किया.https://www.instagram.com/p/Cfj1-HgBiZA/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
नेहा धूपिया को मिस इंडिया का ताज जीते हुए 20 साल पूरे
मिस इंडिया फिनाले मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. जजों के पैनल पर मलाइका अरोड़ा, नेहा धूपिया, डीनो मोरिया, राहुल खन्ना, रोहित गांधी और शामक डाबर शामिल रहे. इनके अलावा कई दूसरी बॉलीवुड हस्तियों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. नेहा धूपिया के लिए यह मौका इसलिए ज्यादा खास बन गया क्योंकि उन्हें भी मिस इंडिया का ताज जीते पूरे 20 साल हो गये थे. ऐसे में उनकी उस सफलता को भी कार्यक्रम के दौरान सेलिब्रेट किया गया.https://www.instagram.com/p/CfjvlzaPG1Z/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-highway-driver-injured-in-road-accident-near-putru-toll-plaza/">गालूडीह
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
: पुतरु टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे में हाईवा चालक घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment