Search

साहब की ओछी हरकत, ACR लिखने के लिये कर दी डिमांड

Vinit/Saurav Ranchi :  पुलिस द्वारा केस डायरी लिखने और चार्जशीट बनाने के नाम पर पैसे लेने की घटना तो आपने कई बार सुनी होगी. हाल के दिनों में आपने ये भी देखा होगा कि जांच एजेंसी ने केस मैनेज करने के लिए पैसे लेने वाले कई पुलिस वालों को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन हम अपनी इस खबर में जो बताने जा रहे हैं, उसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. झारखंड के अफसरों के बीच एक सीनियर पुलिस अधिकारी द्वारा कभी अपने अधीनस्थ रह चुके पुलिस अधिकारी से पैसे लिए जाने की चर्चा है. जानकारी के मुताबिक, सीनियर ऑफिसर ने अपने जूनियर ऑफिसर से ACR (एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट) लिखने के एवज में पैसे की मांग कर दी. डिमांड बहुत ज्यादा नहीं थी. लेकिन डिमांड के नाम से ही जूनियर अधिकारी हैरान रह गया और अपने सीनियर की इस ओछी हरकत की जानकारी उसने अपने साथियों को दी. साहब ने खुद डिमांड न कर अपने रीडर को वसूली का जिम्मा दिया था. डिमांड पूरी नहीं होने पर साहब ने ACR नहीं लिखा. बहरहाल इस पूरे प्रकरण के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि वसूली करते समय अपने साथियों और जूनियर अधिकारियों पर भी वरीय अफसर तरस नहीं खाते.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp