Search

झारखंड में एसआईआर प्रक्रिया अत्यंत संवेदनशील, नेता सतर्क रहें, कांग्रेस प्रभारी के राजू ने चेताया

 Ranchi :  झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के राजू ने कहा कि झारखंड में एसआईआर प्रक्रिया अत्यंत संवेदनशील है और सभी नेताओं को सतर्क रहने की आवश्यकता है. बिहार में 56 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए, ऐसी स्थिति झारखंड में न हो, इसके लिए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत और चौकन्ना रहना होगा. वे सोमवार को एसआईआर (मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया को लेकर हुई बैठक में बोल रहे थे.  


15 दिसंबर तक सभी बूथों पर बीएलए की नियुक्ति

 


के राजू ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 15 दिसंबर तक झारखंड के सभी बूथों पर बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनिश्चित करें और इस प्रक्रिया में सभी सांसद, मंत्री, विधायक और पूर्व प्रत्याशी सक्रिय सहयोग दें .


भाजपा पर चुनाव आयोग को प्रभावित करने का आरोप

 


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव आयोग को जेबी संस्था बनाकर आम मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया को जनता तक पहले से पहुंचाना आवश्यक है, ताकि लोग जागरूक होकर समय रहते अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकें .

 


बैठक में ये रहे मौजूद : बैठक में सह-प्रभारी डॉ. बेला प्रसाद, भूपेंद्र मारावी, उप नेता राजेश कचछप, मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री दीपिका पांडे, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक रामेश्वर उरांव, रामचंद्र सिंह, भूषण बाड़ा, निशात आलम, ममता देवी, सोनाराम सिंह सिंकू, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, जलेश्वर महतो, जेपी पटेल, अजय नाथ शाहदेव, मुन्ना सिंह सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे .

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp