ठंड में बेघर हुए गरीबों के लिए कोई नहीं आया सामने
प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि लोहरा कोचा में लोग 50-60 साल से बसे हैं. कई परिवार तीन पीढ़ी से यहीं रह रहे थे. रोजगार और काम की तलाश में आए लोग रेलवे लाइन के किनारे थोड़ी सी जमीन पर बस गए. सोचने की बात है कि यहां लगभग सभी परिवारों के पास राशन कार्ड, आधार व वोटर कार्ड है, जिसपर इस बस्ती का ही पता चढ़ा हुआ है. लोगों के घर में बिजली का कनेक्शन भी था. यहां बसे अधिकांश लोग दैनिक मजदूरी पर निर्भर हैं. लगभग एक महीने पहले हटिया व बिरसा चौक के आसपास भी रेलवे द्वारा लोगों को बेघर किया गया था. एक ओर राज्य के सत्ताधारी दल और विपक्ष आदिवासी-दलित-पिछड़े व गरीबों के नाम की राजनीति करती है. वहीं दूसरी ओर, ठंंड में बेघर हुए गरीब आदिवासी-दलित-पिछड़ों के लिए कोई सामने नहीं आए. [caption id="attachment_519858" align="alignnone" width="1599"]alt="अतिक्रमण हटाओ अभियान में ध्वस्त घर " width="1599" height="899" /> अतिक्रमण हटाओ अभियान में ध्वस्त घर[/caption]
राज्य सरकार और केंद्र सरकार से की यह मांग
- लोहरा कोचा समेत अन्य क्षेत्रों में रेलवे द्वारा बेघर किए गए लोगों को तुरंत मूलभूत सुविधाओं के साथ वैकल्पिक जमीन व घर दिया जाए. साथ ही इस हिंसा के एवज में उन्हें मुआवजा दिया जाए.
- सभी परिवारों को तुरंत ठंड से राहत के लिए कंबल, गर्म कपड़े, टेंट आदि दिया जाए.
- ठंड में लोगों को बेघर करने के लिए जिम्मेवार पदाधिकारियों के विरुद्ध न्यायसंगत कार्रवाई की जाए.
रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़, बड़ी घटना को अंजाम देने जुटे थे उग्रवादी [wpse_comments_template]

Leave a Comment