alt="" width="600" height="400" />
आदिवासी संगठनों ने रांची बंद बुलाया था
रैंप को लेकर कई बार आदिवासी समाज आमने सामने हो चुके थे. इसे लेकर सरना प्रार्थना सभा को छोड़कर 40 आदिवासी संगठनों ने रांची बंद बुलाया था. इस स्थल को आदिवासी समाज के लोग आस्था का केंद्र बिंदु मानते आ रहे हैं. क्योंकि सरहुल शोभायात्रा हातमा सरना से शुरू होकर सिरमटोली सरना स्थल तक पहुंची थी. इसके बाद से शहर के प्रत्येक मुहल्ला से हजारों खोड़हा अपने-अपने सरना स्थल से सिरमटोली पहुंचते हैं. यहां पर पहुंचकर सभी सरना धर्मावलंबी माथा टेककर मां सरना से सुख शांति की कामना करते हैं. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-chairman-dismissed-the-notice-of-breach-of-privilege-against-amit-shah/">राज्यसभाके सभापति ने अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस खारिज किया
Leave a Comment