class="size-full wp-image-1021972 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/MANAV1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> आदिवासी मुलवासी मंच के अध्यक्ष सूरज टोप्पो ने कहा कि सिरमटोली सरना स्थल के सामने बन रही रैम्प को हटाने की मांग हम पिछले दो महीने से कर रहे हैं. लेकिन सरकार आदिवासियों की बात नहीं सुन रही है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के धार्मिक स्थल के सामने से रैम्प को हटाने के बजाय ओवरब्रिज को आगे बढ़ा दिया जाए, ताकि आदिवासियों की सरहुल शोभायात्रा में कोई परेशानी न हो. मौके पर बबलु मुंडा, सुरज टोप्पो, अमित मुंडा, मोहन तिर्की, विजय कुमार उरांव समेत सैकड़ों आदिवासी संगठन के लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें -राम">https://lagatar.in/ram-kripal-construction-installed-a-hot-mix-plant-without-the-permission-of-the-pollution-control-board-investigation-ordered/">राम
कृपाल कंस्ट्रक्शन ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की अनुमति के बिना लगा दिया हॉट मिक्स प्लांट, कार्रवाई की अनुशंसा
Leave a Comment