Search

सिरमटोली सरना स्थल मामला : रैम्प के विरोध में आदिवासी संगठनों ने बनायी 10KM लंबी मानव श्रृंखला

Ranchi: सिरमटोली सरना स्थल के सामने बनाए गए रैम्प को लेकर आदिवासी संगठनों ने हरमू रोड से लेकर विधानसभा तक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया. लोगों ने कहा कि सिरमटोली सरना स्थल आदिवासियों का पवित्र स्थान है. यहां हर साल लाखों लोग सरहुल शोभायात्रा में शामिल होते हैं. लेकिन सरना स्थल के ठीक सामने राजेन्द्र चौक से सिरमटोली तक फ्लाईओवर बनाई गई है और सिरमटोली सरना स्थल के सामने वाहनों के आने-जाने के लिए रैम्प तैयार किया जा रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/MANAV1.jpg">

class="size-full wp-image-1021972 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/MANAV1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> आदिवासी मुलवासी मंच के अध्यक्ष सूरज टोप्पो ने कहा कि सिरमटोली सरना स्थल के सामने बन रही रैम्प को हटाने की मांग हम पिछले दो महीने से कर रहे हैं. लेकिन सरकार आदिवासियों की बात नहीं सुन रही है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के धार्मिक स्थल के सामने से रैम्प को हटाने के बजाय ओवरब्रिज को आगे बढ़ा दिया जाए, ताकि आदिवासियों की सरहुल शोभायात्रा में कोई परेशानी न हो. मौके पर बबलु मुंडा, सुरज टोप्पो, अमित मुंडा, मोहन तिर्की, विजय कुमार उरांव समेत सैकड़ों आदिवासी संगठन के लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें -राम">https://lagatar.in/ram-kripal-construction-installed-a-hot-mix-plant-without-the-permission-of-the-pollution-control-board-investigation-ordered/">राम

कृपाल कंस्ट्रक्शन ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की अनुमति के बिना लगा दिया हॉट मिक्स प्लांट, कार्रवाई की अनुशंसा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp