Search

सिरमटोली की जमीन गैरमंजरूआ आम जमीन है - प्रशासन

Ranchi: जिला भू-अर्जन पदाधिकारी कृष्ण कन्हैया राजहंस ने कहा कि सिरमटोली की जमीन की जांच-पड़ताल की गई है, और यह गैरमंजरूआ आम जमीन है, जो सरकार की संपत्ति है. इसलिए मुआवजा की राशि नहीं दी गई है. भू-अर्जन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर जो भू-अर्जन की नोटिस तेजी से वायरल हो रही है, वह सत्य है और यह केंद्रीय सरना समिति के नाम पर वायरल हो रही है. इस दौरान केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो नोटिस वायरल हो रही है, वह समिति को प्राप्त नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें - नेता">https://lagatar.in/leader-of-opposition-babulal-marandi-met-victims-and-condemned-stone-pelting-and-arson/">नेता

प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पीड़ितों से की मुलाकात, पथराव व आगजनी की निंदा की

वायरल नोटिस में ये  लिखा  है

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/viral-otice.jpg">

class="aligncenter wp-image-1025130 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/viral-otice.jpg"

alt="vsfv" width="600" height="400" /> सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नोटिफिकेशन में सिरमटोली रैयत केंद्रीय सरना समिति के नाम पर पैंतीस लाख तीस हजार पांच सौ सतहतर रुपये का मुआवजा निर्धारित किया गया है. रांची समाहरणालय जिला भू-अर्जन शाखा द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन में लिखा है कि सिरमटोली चौक से लेकर राजेंद्र चौक तक 1.60 किमी एलीवेटेड कॉरिडोर पथ निर्माण परियोजना का उल्लेख है. भू-अर्जन वाद संख्या 46/2021-22 में उपरोक्त भूमि अर्जन वाद में मुख्य व्यक्ति समझा गया है. 21 जनवरी 2023 को सिरमटोली से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने की बात कही गई थी और कागजात प्रस्तुत करने पर 35,30,577 रुपये का मुआवजा देने का निर्धारण किया गया था. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-dc-reprimanded-ratu-co-and-ordered-nagdi-co-to-remove-illegal-encroachment/">रांची

DC ने रातू CO को लगाई फटकार, नगड़ी सीओ को अवैध कब्जा हटाने का दिया आदेश

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp