Search

प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर भाभी ने कराई देवर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Saraikela : सरायकेला-खरसांवा जिले में संपत्ति हड़पने की नीयत से बड़ी भाभी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने देवर की सगाई के दिन ही उसकी हत्या करवाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इसमें शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह वाकया सरायकेला थानांतर्गत सीनी ओपी क्षेत्र की है.

जंगल से मिला था शव, मछली का कारोबार करता था राजू

बता दें कि कमलपुर गांव के पास जंगल में सीनी निवासी 30 वर्षीय राजू कैवर्त का शव पुलिस को मिला था. उसके शरीर में गला रेतने का निशान था. राजू कैवर्त मछली कारोबारी था. इस आधार पर एसपी मो अर्शी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने अनुसंधान कर राजू कैवर्त का शव मिलने के मामले का खुलासा किया.

पुलिस ने बताया कि राजू की बड़ी भाभी सरिता कैवर्त संपत्ति हड़पने की नीयत से अपने प्रेमी कमलपुर निवासी अमीर हुसैन और उसके दोस्त बलरामपुर (पश्चिम बंगाल) के ससूलडीह निवासी शेख शमशेर के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल बरामद किया है. इसकी जानकारी इंस्पेक्टर आलोक दुबे और सरायकेला के थानेदार मनोहर कुमार ने दी है.

22 अप्रैल को होनेवाली थी राजू की सगाई

राजू कैवर्त 20 अप्रैल से अपने घर से गायब था. 22 अप्रैल को राजू की सगाई होनेवाली थी. उसके पिता बरजो कैवर्त ने 21 अप्रैल को सीनी ओपी में गुमशुदगी के मामला दर्ज कराया था. 22 अप्रैल को कमलपुर गांव के पास झाड़ियों से पुलिस ने राजू का शव बरामद किया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp