: महाराष्ट्र के पुणे से मृतक का शव पहुंचा गांव, परिवार से मिले मंत्री
हेमंत सरकार तुष्टिकरण की नीति पर- दीपक
दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की तुष्टिकरण और वोटबैंक की नीति के कारण आज झारखंड की बेटियां असुरक्षित हैं. सरकार की संरक्षण में एक विशेष समुदाय के लोग एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत आदिवासी और दलित बेटियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. दीपक प्रकाश ने सरकार से दुष्कर्म के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके फास्ट ट्रैक कोर्ट लगाकर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.सीएम-विधायकों की सैर खत्म हुई हो तो कानून-व्यवस्था भी देख लें- बाबूलाल
वहीं भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर सीएम और उनके विधायकों की हवाई सैर और रिजॉर्ट वाली छुट्टियां खत्म हो गई हो तो राज्य के खराब कानून व्यवस्था पर भी नजर घुमाएं. गढ़वा के इरशाद ने 3 दिनों तक दलित किशोरी को बंधक बना अपनी हवस का शिकार बनाया. शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. राज्य में रोज घट रही ऐसी घटनाएं क्या लचर कानून व्यवस्था का परिचायक नहीं है. क्या सरकार की संवेदनशीलता सिर्फ चुनावी वादों और बयानों तक ही सीमित है. इन घटनाओं से राज्य की क्या छवि बन रही है. मुख्यमंत्री इसपर गंभीरता से विचार करें. क्या अपराधियों की बढ़ती हिम्मत के आगे सरकार ने घुटने टेक दिये हैं. इसे भी पढ़ें –धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-congresss-bharat-jodo-pad-yatra-took-out-in-jharia-block/">धनबाद:झरिया प्रखंड में निकली कांग्रेस की भारत जोड़ो पद यात्रा [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment