Search

सीतामढ़ी : DJ बजाने से मना करना दारोगा को पड़ा महंगा, भीड़ ने की मारपीट, फाड़ी वर्दी

Sitamarhi : बिहार के सीतामढ़ी जिले में दारोगा के साथ मारपीट और वर्दी फाड़ने का मामला आया है. जहां जुलूस में डीजे बजाने से रोकने पर भीड़ भड़क उठी. नाराज लोगों ने पुलिस को दौड़ा- दौड़ा कर मारपीट की और वर्दी फाड़ दी. पुलिसवालों ने भाग कर जैसे –तैसे अपनी जान बचायी है. यह घटना सीतामढ़ी जिले के नानपुर प्रखंड के गौरा पंचायत के कसाई टोला की बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें - मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-drugs-party-was-going-on-luxury-cruise-in-the-sea-ncb-raided-cocaine-hashish-recovered/">मुंबई

के समंदर में लग्जरी क्रूज पर चल रही थी ड्रग्स पार्टी, NCB ने छापा मारा, कोकीन, हशीश बरामद, बॉलिवुड ऐक्टर के बेटे सहित 10 लोग हिरासत में

भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट 

बताया जा रहा है कि नानपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव में जिस मुखिया को जीत मिली है, उसने वहां विजय जुलूस निकाला था. साथ ही समर्थक जीत की खुशी मना रहे थे. जुलूस में भारी संख्या में लोग शामिल थे. साथ ही समर्थक डीजे पर गाना बजाकर डांस कर रहे थे. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने जुलूस निकालने और डीजे बजाने से मना किया. मना करने की बात सुनकर ही लोग आगबबूला हो गये. पुलिस ने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की,लेकिन भीड़ कुछ सुनने को तैयार ही नहीं हुई. उलटा भीड़ ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगी. जिसे बचने के लिए पुलिस कर्मी भागने लगे. तो भीड़ ने दौड़ा- दौड़ा कर पुलिस के साथ बदसलूकी की. भीड़ ने पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ दी. इसे भी पढ़ें -स्पेशल">https://lagatar.in/inspector-accuses-sp-of-special-branch-of-abusing-there-was-a-stir/">स्पेशल

ब्रांच के एसपी पर इंस्पेक्टर ने लगाया गाली- गलौज का आरोप, मची खलबली

मुखिया के खिलाफ किया गया मामला दर्ज

नानपुर थाने के दारोगा आर.पी यादव ने मुखिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. साथ ही पुलिस में कुछ लोगों को पहचाने का दावा किया है. जिसने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-october-03-allegation-lalu-held-hostage-mother-daughter-death-due-tunnelingnaxal-attack-review-ground-angle-roopa-case7-cyber-criminals-arrested/">सुबह

की न्यूज डायरी|03 अक्टूबर|लालू को बनाया बंधक!|चाल धंसने से मां-बेटी की मौत|नक्सली हमले की समीक्षा|रूपा केस में जमीन एंगल|समेत अन्य खबरें और वीडियो|      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp