रिपोर्ट : पहले शौचालय में गड़बड़ी, अब नल-जल योजना की बारी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
दोनों आलू के खेत में घास काटने गई हुई थी
घायल महिलाओं की पहचान सुनीता देवी, पति सुरेंद्र कुमार और कुमकुम देवी, पति राम जन्म सिंह के रूप में हुई है. दोनों रामपुर सिरौली की रहने वाली है. दोनों आलू के खेत में घास काटने गई हुई थी. अचानक जंगली जानवर ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि बगल में गन्ने का खेत है. जिसमें जगंली जानवर था. ग्रामीणों ने आशंका जताया है कि गांव में बाघ या फिर तेदुआ प्रवेश कर गया है. जानवर के डर से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर सड़क पर बाघ के घूमते और किसी के छत पर बैठकर चढ़े हुए की तस्वीर वायरल हो रही है. इसे भी पढ़ें - जी-20">https://lagatar.in/g-20-summit-hazaribagh-artisans-preparing-gifts-for-guests-from-india-and-abroad/">जी-20समिट : देश-विदेश के मेहमानों के लिए हजारीबाग के कारीगर तैयार कर रहे तोहफा
मुखिया ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी घटना की जानकारी
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मुखिया को दी. मुखिया के द्वारा इसकी जानकारी सीतामढ़ी जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी गई है. इस मामले में वन विभाग के द्वारा अब तक किसी तरीके की कोई कार्यवाही शुरू नहीं की गई है.जबकि ग्रामीण दहशत के साये में जीने को विवश है. इसे भी पढ़ें - जस्टिस">https://lagatar.in/death-of-justice-loknath-prasad-caused-irreparable-loss-to-obc-class-rajesh-gupta/">जस्टिसलोकनाथ प्रसाद के निधन से ओबीसी वर्ग को अपूरणीय क्षति : राजेश गुप्ता [wpse_comments_template]

Leave a Comment