Search

सीतामढ़ी : ग्रामीण बैंक के मैनेजर सहित दो घूस लेते गिरफ्तार

Bihar/Ranchi :   सीबीआई ने सीतामढ़ी ग्रामीण बैक के मैनेजर विवेक कुमार और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी सौरभ कुमार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

 

सीबीआई को सीतामढ़ी के बभनगामा स्थित ग्रामीण बैंक के मैनेजर के खिलाफ शिकायत मिली थी. इसमें यह कहा गया था कि बैंक मैनेजर एक कर्मचारी के माध्यम से 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है.

 

यह रिश्वत प्रधानमंत्री इंप्लाइमेंट गारंटी प्रोग्राम (PMEGP) योजना के तहत 2022 में लिए गए ऋण पर अनुदान राशि जारी करने के एवज में मांगी जा रही थी.

 

शिकायतकर्ता ने बताया कि 2022 में लिये गये कर्ज में अनुदान की राशि विमुक्त करने की सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी थीं, लेकिन बैंक की ओर से चेक जारी करने से पहले रिश्वत की मांग की जा रही थी. 

 

सीबीआई ने शिकायत की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की और 10 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में मैनेजर और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp