: सेल प्रबंधन एनएसपीएल ठेका कंपनी की हाथ की सिर्फ कठपुतली बनकर रह गई है : रामा पांडे इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-annual-festival-of-spark-satrang-12-inaugurated-at-karim-city-college/">जमशेदपुर
: करीम सिटी कॉलेज में ‘स्पार्क’ के वार्षिक महोत्सव ‘सतरंग-12’ का हुआ शुभारंभ
अंकित के चेहरे पर सिगरेट का धुआं फेंकने लगे
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने एफआईआर से नुपुर शर्मा का नाम हटा दिया है. बताया जा रहा है कि बीते 16 जुलाई को नानपुर थाना क्षेत्र के बहेरा जाहिदपुर गांव के बाजार में पान की दुकान पर अंकित कुमार झा नाम का युवक अपने मोबाइल पर नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था.कट्टरपंथियों को उसका यह वीडियो देखना गवारा नहीं लगा.पान दुकान पर ही खड़े तीन युवकों को उस पर गुस्सा आ गया और वो अंकित के चेहरे पर सिगरेट का धुआं फेंकने लगे. जब अंकित ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया. हमले से बचने के लिए अंकित बाजार में दौड़- दौड़ कर लोगों से मदद की गुहार लगा रहा था. लेकिन किसी ने मदद नहीं की. वहीं बदमाश युवक ने लगातार उसपर चाकू से हमला करते रहे. इसे भी पढ़ें - हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-middlemen-dominate-in-home-guard-office-have-to-pay-tribute-for-duty/">हजारीबाग:होमगार्ड कार्यालय में बिचौलिया हावी, ड्यूटी के लिए देना पड़ता है नजराना
अंकित के रिश्तेदार डर से गांव छोड़कर भाग गये है
खून से लथपथ अंकित को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी मे भर्ती कराया गया है जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे दरभंगा रेफर कर दिया. अंकित दरभंगा के एक निजी अस्पताल के आईसीयू मे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने तब तक केस दर्ज नहीं किया जब तक कि युवक के परिजनों ने एफआईआर के कॉपी से नूपुर शर्मा का नाम नहीं हटा दिया. अंकित के परिजनों ने उनके साथ अनहोनी होनी की आशंका जतायी है. अंकित के कई रिश्तेदार डर से गांव छोड़ कर भाग गये है. इस मामले में पुपरी के डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसे भी पढ़ें - कालाबाजारीः">https://lagatar.in/black-marketing-pds-dealers-are-swallowing-ration-worth-38-crores-every-month/">कालाबाजारीःहर माह 38 करोड़ का राशन गटक रहे पीडीएस डीलर [wpse_comments_template]

Leave a Comment