Search

सीतारमण ने क्रिप्टो पर टैक्स लादा , फिर भी मार्केट कैप में 5.19 फीसदी का इजाफा,  24 घंटे में Terra 18.67 फीसदी उछली

LagatarDesk :  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  बजट में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. इस घोषणा के बाद भी क्रिप्टो मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है. इसका मार्केट कैप 5.19 फीसदी यानी 96 बिलियन डॉलर बढ़ गया. जिसकी बाद क्रिप्टो का मार्केट वैल्यूएशन बढ़कर 1.84 ट्रिलियन डॉलर हो गया. बीटीसी का डॉमिनेंस 39 फीसदी, ईटीएच का 18 फीसदी और यूएसटीडी का 4 फीसदी बढ़ा है.

Bitcoin, Ethereum समेत अन्य करेंसी में तेजी

बजट सत्र के दूसरे दिन भी क्रिप्टो मार्केट में उछाल नजर आ रहा है. Bitcoin, Ethereum, Binance Coin, Cardano, Solana, XRP, Luna Terra, Polkadot, Dogecoin, Avalanche और Shiba Inu में बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में  Bitcoin 3.47 फीसदी की मजबूती के साथ 38480 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं पिछले 7 दिनों में इसमें 4.64 फीसदी की तेजी देखी गयी है. इसे भी पढ़े ; योगी">https://lagatar.in/mahamafia-raj-in-yogi-government-akhilesh-yadav-gave-reply-to-pm-modi-cm-yogi/">योगी

सरकार में महामाफिया राज, अखिलेश यादव ने पीएम मोदी, सीएम योगी को दिया जवाब

Ethereum में 8.88 फीसदी की आयी मजबूती

आज के कारोबार में सबसे अधिक Terra Luna में देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में इसमें 18.67 फीसदी का उछाल आया है. जिसके बाद इसकी कीमत 0.6193 डॉलर पर पहुंच गयी है. हालांकि 7 दिनों में इलमें 19.41 फीसदी की गिरावट आयी है. वहीं Ethereum की बात करें तो पिछले 24 घंटे में इसमें 8.88 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जिसके बाद इसकी कीमत 2742.89 डॉलर पर पहुंच गयी. वहीं एक सप्ताह में इसमें 12.05 फीसदी की मजबूती भी आयी है. इसे भी पढ़े ; राज्यभर">https://lagatar.in/break-on-judicial-work-across-the-state-advocates-united-to-demand-advocate-protection-act/">राज्यभर

में न्यायिक कार्यों पर लगा ब्रेक, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग के लिए एकजुट हुये अधिवक्ता

Binance Coin और Cardano में मामूली बढ़त

Binance Coin की बात करें को यह 2.64 फीसदी की मजबूती के साथ 382.55 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. वहीं 7 दिनों में इसमें 2.70 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.  Cardano की बात करें तो इसमें 2.74 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इस बढ़त के बाद इसकी कीमत 1.06 डॉलर हो गयी.

Terra के बाद Solana सबसे अधिक उछला

Solana की बात करें तो Terra के बाद इसमें ही उछाल देखने को मिल रही है. यह 16.83 फीसदी के उछाल के साथ 105.47 डॉलर पर पहुंच गयी. वहीं 7 दिनों में इसमें 14.75 की तेजी आयी है.  XRP 4.77 फीसदी चढ़कर 0.6187 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. Polkadot 10.74 फीसदी की बढ़त के साथ 19.43 डॉलर पर पहुंच गयी है.

Avalanche  6.52 फीसदी चढ़कर कर रहा ट्रेड

Dogecoin 4.09 फीसदी उछलकर 0.1432 डॉलर पर आ गया है. एक सप्ताह में इसमें 3.82 फीसदी की मजबूती आयी है. वहीं  Avalanche  6.52 फीसदी चढ़कर 69.74 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. 7 दिनों में इसमें 10.62 फीसदी की मजबूती आयी है. जबकि ऑल टाइम हाई पर रहने वाली Shiba Inu में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. यह 4.90 फीसदी की बढ़त के साथ 0.0000217 डॉलर पर व्यापार कर रही है. वहीं एक सप्ताह में इसमें 2.07 फीसदी का मामूली उछाल आया है. इसे भी पढ़े ; बजट">https://lagatar.in/budget-2022-23-30-percent-tax-on-cryptocurrencies-no-change-in-income-tax-slab-cut-in-corporate-tax/">बजट

2022-23 : क्रिप्टोकरेंसी पर 30 फीसदी टैक्स, इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं , कॉरपोरेट टैक्स में कटौती

 कमाई और घाटा दोनों  पर देना होगा टैक्स

सरकार ने घोषणा की कि डिजिटल करेंसी से कमाई पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं घाटा होने पर भी क्रिप्टो निवेशकों को टैक्स देने होंगे. इसके अलावा डिजिटली एसेट्स को वर्चुअली ट्रांसफर करने पर 1 फीसदी टीडीएस  भी लगेगा. इसे भी पढ़े ; फेसबुक">https://lagatar.in/facebook-removed-one-crore-93-lakh-objectionable-posts-google-and-instagram-also-raced-showing-the-effect-of-it-law/">फेसबुक

ने हटाये एक करोड़ 93 लाख आपत्तिजनक पोस्ट, गूगल और इंस्टाग्राम भी हुए रेस, दिखा आईटी कानून का असर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp