सीतारामडेरा: जुआ जीतकर घर लौटते समय जानलेवा हमला, जुए में जीते 58 सौ रुपए की छिनतई

Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना इलाके के इंद्रानगर में जुआ जीत कर घर लौट रहे गोल्टू भुइयां पर दूसरे जुआरियों ने हमला कर दिया. यह घटना ह्यूम पाइप में शनिवार की देर रात हुई, जिसमें गोल्टू को जख्मी कर उसके पास से जुआ में जीता गया 58 सौ रुपये भी छीन लिये गये. गोल्टू भुइंया सीतारामडेरा ह्यूमपाइप बस्ती का रहने वाला है. हमलावर उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गये. रविवार की सुबह कुछ लोगों ने उसे गिरा देखकर उसके परिवार को सूचना दी. परिवार वालों ने उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. गोल्टू का कहना है कि देर रात जुआ में उसने रुपये जीते और वहां से घर जा रहा था. तभी उस पर जुआरियों में से ही कुछ ने उसे घेरकर डंडा व पत्थर से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया और रुपये लूटकर भाग गये. जिसमें से वह एक बंटी सरदार को ही पहचानता है. गोल्टू का कहना है कि घर के पास गली में पहुंचते ही 5-6 लोगों ने घेर लिया और खींचकर साइड ले गये और बुरी तरह से मारने लगे. वह बेहोश होकर गिर गया. होश आने पर देखा कि उसके पॉकेट से रुपये निकाल लिये गये हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment