Search

सीतारामडेरा गुरुद्वारा : पांच सदस्यीय कमेटी की घोषणा, दैनिक कार्यों के अलावा नहीं होगा बड़ा काम

Jamshedpur : तख्त पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर ए मस्कीन द्वारा गठित पांच सदस्यीय कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. कमेटी के संयोजक सरदार शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में निर्णय लिया कि सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी की कुछ मुद्दों को लेकर संगत विरोध कर रही है. इसलिए नियम व उपनियम के तहत जब तक चुनाव द्वारा संगत नया अध्यक्ष नहीं चुन लेती है, तब तक बलबीर सिंह की कमेटी में कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में बलबीर सिंह ही बने रहेंगे. नया प्रधान चुने जाने तक गुरुद्वारा में कोई भी नया या बड़ा काम नहीं होगा. इसे भी पढ़ें : Pandora">https://lagatar.in/pandora-papers-white-truth-of-black-money-includes-380-indians-including-sachin-anil-ambani-nirav-modi-jackie-shroff-nira-radia/">Pandora

Papers: काला धन का सफेद सच, सचिन, अनिल अंबानी, नीरव मोदी, जैकी श्रॉफ, नीरा राडिया सहित 380 भारतीय शामिल!
केवल दैनिक कार्यों का ही निपटारा किया जाएगा. यह भी कहा गया है कि जिला प्रशासन की अनुमति मिलने पर जल्द ही अध्यक्ष पद का चुनाव करा दिया जाएगा. संगत से अपील की गई धार्मिक पंथिक मर्यादा का पालन करते हुए शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई है. बैठक में भगवान सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, सुरजीत सिंह खुशीपुर, सतिंदर सिंह शामिल थे. आदेश की कॉपी सीतारामडेरा गुरुद्वारा कार्यकारी कमेटी को भी सौंप दी गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp