Search

सीतारामडेरा : गैस एजेंसी के मालिक पर फायरिंग करवाने का आरोपी जय सिंह गिरफ्तार

Jamshedpur : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना के भालूबासा लाइन नंबर सात में रहने वाले जय सिंह को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. जय सिंह पर भालूबासा लाइन नंबर पांच में गैस एजेंसी के मालिक सौरव उर्फ राहुल गुप्ता की काले रंग की स्कार्पियो कार और पड़ोसी तुलसी साहू के घर के पास फायरिंग करवाने का आरोप है. घटना 19 जुलाई की है. आपसी रंजिश व अपना दबदबा बनाने को लेकर सौरभ गुप्ता पर फायरिंग करवाने के बाद जय सिंह उत्तर प्रदेश के मऊ भाग गया था. रविवार को उसके शहर पहुंचते ही पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई. इसे भी पढ़ें : Pandora">https://lagatar.in/pandora-papers-white-truth-of-black-money-includes-380-indians-including-sachin-anil-ambani-nirav-modi-jackie-shroff-nira-radia/">Pandora

Papers: काला धन का सफेद सच, सचिन, अनिल अंबानी, नीरव मोदी, जैकी श्रॉफ, नीरा राडिया सहित 380 भारतीय शामिल!
पुलिस ने उसे भालूबासा से उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने उससे पूछताछ की. बिरसानगर थाना में उसे रखा गया था. इधर मंगलवार देर शाम जय सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है. जय ने पुलिस को बताया कि फायरिंग करवाने में उसी का हाथ है. पुराने विवाद को लेकर उसने सौरभ के घर के बाहर फायरिंग करवाई थी. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने फायरिंग करने के आरोपी मनप्रीत और विक्की को पूर्व में ही जेल भेज दिया था. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp