सीतारामडेरा: मां ने नशा के लिए पैसे नहीं दिए, तो बेटे ने ब्लेड मारकर खुद को किया लहूलुहान

Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में मां ने जब नशा करने के लिए पैसे नहीं दिए तो गुस्से में आकर बेटे विक्की सरकार ने अपने शरीर पर कई जगहों पर ब्लेड से मारकर खुद को जख्मी कर लिया. उसकी मां शोभा सरकार की जब उस पर नजर पड़ी तो वह मदद के लिए दौड़ती-भागती पड़ोस की महिला मोनिका मुखर्जी के घर पहुंची. उस वक्त मोनिका खाना खाने बैठी थी. वह खाना छोड़कर शोभा के घर गई. फिर दोनों महिला रिक्शे पर लादकर विक्की को लहूलुहान हालत में एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचीं. उसके हाथ के अलावा पेट और शरीर के कई हस्सों में ब्लेड मारने के निशान थे. उसे तत्काल स्ट्रेचर पर लेकर इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए ले जाया गया. फिलहाल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
Leave a Comment