Search

ईरान में हालात भयावह, भारत सरकार ने भारतीयों से तुरंत ईरान छोड़ने को कहा, दूतावास ने नंबर जारी किये

New Delhi :  ईरान में हालात भयावह होते जा रहे हैं. इस्लामी शासक अली खामनेई को अपदस्थ करने के लिए जारी हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 2000 से अधिक प्रदर्शनकारियों सहित ईरानी सुरक्षा बलों के जवानों के मारे जाने की खबरें आ रही है.

 

 

आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका कभी भी ईरान पर हमला कर सकता है. अमेरिका अपने नागरिकों से कह चुका है कि वे तुरंत ईरान छोड़ दें. अब भारत सरकार ने भी अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.

 

तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिक, छात्र, तीर्थयात्री, कारोबारी या पर्यटक सभी से कहा है कि वे उपलब्ध संसाधनों के जरिए जल्द से जल्द देश से निकल जायें.  

 

दूतावास के अनुसार यह एडवाइजरी भारत सरकार द्वारा 5 जनवरी को जारी सलाह का विस्तार है.  नयी एडवाइजरी  में कहा गया है कि  ईरान में पल पल बदलते जा रहे हालात को ध्यान में  भारतीय नागरिक कमर्शियल फ्लाइट्स समेत उपलब्ध किसी भी परिवहन का सहारा लेकर ईरान छोड़ दें.

 

भारतीय दूतावास ने कहा है कि ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिक सतर्कता बरतें.  किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन या भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जायें. स्थानीय मीडिया पर नजर रखें.

 

भारतीय नागरिक अपने यात्रा और इमिग्रेशन से जुड़े सभी दस्तावेज (पासपोर्ट, पहचान पत्र आदि) अपने पास रखें.   जरूरत पड़ने पर तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क करें

 

आपात स्थिति के लिए भारतीय दूतावास द्वारा नंबर जारी किये हैं. कहा कि भारतीय नागरिक जरूरत पड़ने पर इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. +989128109115, +989128109109, +989128109102 और +98932179359. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp