Search

सीरिया में हालात गंभीर, भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की, तुरंत सीरिया छोड़ें...

Damascus : सीरिया में हालात लगातार गंभीर होते जा रह हैं. खबर है कि शुक्रवार देर रात भारत ने अपने नागरिकों के लिए अर्जेंट एडवाइजरी जारी कर कहा है कि लोगों को सीरिया जाने से बचना चाहिए. साथ ही विदेश मंत्रालय ने सीरिया में रहने वाले भारतीय लोगों से कहा है कि वे तुरंत सीरिया छोड़कर निकलने की कोशिश करें. कहा है कि जो लोग सीरिया नहीं छोड़ पा रहे हैं वे भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, भारत उत्तर सीरिया में हाल में लड़ाई तेज होने पर ध्यान दे रहा है. हम स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं. सीरिया में लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से 14 संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों के लिए काम कर रहे हैं.

विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर(+963993385973) जारी किया 

विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर(+963993385973) भी जारी किया है. इसपर वॉट्सऐप मेसेज भी भेजा जा सकता है. इसके अलावा hoc.damascus@mea.gov.in पर ईमेल के जरिए भी दूतावास से संपर्क करने को कहा गया है.जान लें कि सीरिया में इस्लामवादियों के नेतृत्व में विद्रोहियों का नियंत्रण बढ़ रहा है. जानकारी जो सामने आयी है, उसके अनुसार विद्रोहियों ने देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकतर भूभाग पर कब्जा कर लिया है. इसके अलावा गुरुवार को मध्य सीरिया के शहर होम्स को भी काफी हद तक अपने कब्जे में ले लिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा, जो लोग जा सकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द वहां उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से सीरिया छोड़ने की सलाह दी जाती है लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरते. बताया जाता है कि इस्लामी आतंकवादी गुट हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) का हमा के प्रमुख शहर पर कब्जा हो गया है. वे अब होम्स शहर की ओर बढ़ रहे हैं. हजारों लोगों ने होम्स छोड़ दिया है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp