Search

मुंबई, दिल्ली में हालात बेकाबू, देश भर में कोरोना के मामलों में पांच गुना बढ़ोतरी

New Delhi : देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मुंबई और दिल्ली में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. देश भर में कोरोना की संक्रमण दर बढ़ती जा रही है. देश में एक हफ्ते के भीतर नये मामले करीब 5 गुना हो गये हैं. देश में कुल मामलों की बात करें तो अब तक 3.52 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 3.43 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 4.83 लाख लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है. एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,65,521 हो गया है.

दिल्ली में बेतहाशा बढ़ोतरी का सिलसिला जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. 17 हजार से अधिक नये केस की पुष्टि हुई है, जो 8 मई 2021 के बाद से सबसे ज्यादा नये कोरोना मामले हैं. 8 मई को 17,364 केस आये थे. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब सवा 8 बजे जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक,17335 मामले आये हैं. इसी के साथ संक्रमण दर बढ़कर 17.73 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में 97762 टेस्ट किये गये. इतने ही समय में 9 मरीजों की मौत हुई है और 8951 लोग संक्रमण से उबरे हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के करीब 41 हजार नये केस

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 40,925 नये मरीज मिले हैं. 20 लोगों की मौत हुई है, जबकि 14,256 लोग रिकवर हुए हैं. एक्टिव केस बढ़कर 1,41,492 हो गई है. यहां ओमिक्रॉन के भी मामले बढ़कर 876 हो गये हैं. इनमें 435 ठीक हो चुके हैं. मुंबई में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. बीएमसी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 20971 मामलों की पुष्टि हुई है, जो महामारी शुरू होने से अबतक एक दिन में आने वाले मामलों की सबसे अधिक संख्या है. कोरोना संक्रमण से आज 6 मरीजों की मौत हुई है और 8490 लोग संक्रमण से उबरे हैं. शहर में इस समय 91,731 एक्टिव मरीज हैं. इसे भी पढ़ें – CORONA">https://lagatar.in/corona-update-eight-died-in-24-hours-3825-new-patients-found/">CORONA

UPDATE : 24 घंटे में आठ की मौत, मिले 3825 नये मरीज
बीएमसी की तरफ से जारी आकंड़ों के मुताबिक, एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में पिछले 24 घंटों में 150 नये COVID 19 मामले सामने आए हैं. मुंबई में गुरुवार को 20,181 केस की पुष्टि हुई थी. बुधवार को मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15,166 नए मामले आए थे जो उस समय तक के सबसे अधिक मामले थे. बुधवार से पहले मुंबई में एक दिन में सबसे अधिक 11,163 मामले अप्रैल 2021 में आये थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp