Search

सीवान : झोपड़ी में आग लगने से 3 साल का बच्चा जिंदा जला

Siwan :  सीवान के जीबी नगर थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर पंचायत के भेलपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. झोपड़ी में आग लगने से एक तीन साल के मासूम की आग में जलकर मौत हो गयी. हालांकि चार बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया. मृतक बच्चे की पहचान मोहम्मद सिराज उर्फ मेठन नट के बेटे सुफैल उर्फ तुफैल के रूप में हुई है. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अचानक नजराना खातून, जमीला खातून और खुसबुन नेशा खातून के झोपड़ी में आग लग गयी. झोपड़ी के अंदर फंसे चार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन सुफैल उर्फ तुफैल को समय पर बाहर नहीं निकाला जा सका. नतीजतन, मासूम की आग में जलकर मौत हो गयी. जब हादसा हुआ तब  सुफैल उर्फ तुफैल घर के अंदर झोपड़ी में सो रहा था. फायर ब्रिगेड को भी घटना की सूचना दी गयी, लेकिन जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक तीनों झोपड़ियां पूरी तरह से जल चुकी थीं. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बड़हरिया के आदेश पर राजस्व कर्मचारी ने पीड़ित परिवार को राहत सामग्री, तिरपाल और खाद्य पदार्थ वितरित किये.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp